मंत्री कवासी लखमा बीड़ी पीकर नाक से निकाल रहे हैं धुंआ : वीडियो हुआ वायरल, देखिये वायरल वीडियो
कोरबा बन्धु ब्यूरो रायपुर । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा अपने विवादित बयानों और अजीबोगरीब कारनामों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनका बीड़ी पीते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे दौरा करते हुए एक ग्रामीण के साथ बीड़ी पीते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे ग्रामीण को कहते हैं कि धुआं को मुंह से अंदर लेकर नाक से निकालो और फिर खुद भी ऐसा करके दिखा रहे हैं।
इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर अपने क्षेत्र कोंटा में लगातार दौरा कर रहे हैं। बताया जाता है कि ये वीडियो उसी क्षेत्र का रहा है। जिसमें लखमा एक गांव के दौर पर है। इस दौरान व्यक्ति बीड़ी पी रहा है, तो उसकी बीड़ी से टच कराकर अपनी बीड़ी जला लेते हैं फिर कैमरे की ओर मुंह करके आगे बढ़ जाते हैं। इस दौरान उस व्यक्ति को कहते हैं कि तुम भी मुंह से धुआं अंदर लो और नाक से निकालो फिर वो खुद भी उस आदमी के साथ ऐसा करके कैमरे के सामने हंसने लगते हैं। लखमा के साथ उनके समर्थक भी नजर आ रहे हैं।