Janjgir Champa
भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित
जांजगीर-चांपा । कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर में वर्तमान दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित सदस्य, आवेदक को भृत्य के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जानी है। अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित दावा आपत्ति 28 अगस्त 2023 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर में आमंत्रित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्व.श्री दिनेश कुमार कश्यप, सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला मुड़पार के पुत्र श्री आकाश कश्यप और स्व.श्री सतीश कुमार सांडिल, शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचोरी बम्हनीडीह की पत्नी श्रीमती शशीलता सांडिल की अनुकंपा नियुक्ति किया जाना है। अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में किसी को आपत्ति हो तो 28 अगस्त 2023 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। उक्त तिथि के बाद दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा।