Janjgir Champa
बड़ी खबर : अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना
जांजगीर-चांपा । भारत मौसम विज्ञान विभाग केन्द्र रायपुर द्वारा अगले 24 घंटे के भीतर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। अपर कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने अनुविभाग के बाढ़ से प्रभावित ग्रामों को सचेत रहने की मुनादी कराने एवं बाढ़ से प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने की एवं समुचित आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।