Raipur

पटेल समाज की ममता राजेश पटेल करेगी ढोंढातराई जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से दावेदारी

कोरबा- जनपद पंचायत चुनाव मे ढोंढा तराई जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 से ग्राम पंचायत ढोंढातराई निवासी ममता राजेश पटेल ने अपनी दावेदारी पेश की है। ममता राजेश पटेल के दावेदारी से गांव मैं ही नहीं बल्कि जनपद पंचायत क्षेत्र ढोंढातराई, सुपातराई लबेद छातापाठ,एवं जामपानी क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है

ऐसा माना जा रहा है कि ढोढ़ातराई क्षेत्र में पटेल समाज वालो ने अपने ही समाज के  लोगों को जनपद सदस्य के रूप में देखना चाहते हैं!

Back to top button