छत्तीसगढ़ के इस जिले में जिला शिक्षा अधिकारी का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किया जा रहा पैसे की मांग, थाने में मामला हुआ दर्ज
बिलासपुर । देश सहित अब छत्तीसगढ़ में भी साइबर ठग अब बड़े बड़े अफसरों के नाम पर ठगी से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से आया है, जहां बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश हुई है। मामले में अब बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज करायी है। साइबर ठगों ने फेसबुक का क्लोन बनाकर उसमें DEO की फोटो लगाकर उनके फेसबुक मित्रों को मैसेज भेजकर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की है।
बिलासपुर DEO ने बताया कि उनके पास दो दिनों में कई लोगों की शिकायत आयी कि फेसबुक के जरिये मैसेज जा रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने बिलासपुर साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा है कि ऐसे किसी भी अनजान लोगों के भेजे फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार ना करें और ना ही मैसेंजर और फेसबुक के जरिये मांगे जा रहे पैसों पर ध्यान दें।
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब बिलासपुर डीईओ की फेसबुक की फर्जी आईडी बनायी गयी हो। बिलासपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक की पहले भी फेसबुक में फर्जी आईडी बनाई गई थी। जो फर्जी आईडी बनायी है उसमें ठगों ने डीके कौशिक जिला शिक्षा अधिकारी का नाम लिखा है। मैसेज में बताया गया है कि एक परिचित आर्मी का अधिकारी रिटायर हो गया है। वह अपने घर का पूरा सामान बहुत ही सस्ते दामों में बेच रहा है। इसमें फर्नीचर, एसी, टीवी, फ्रिज और कई घरेलू सामान शामिल है। हालांकि इसकी भनक डीईओ को तब लगी जब कई करीबियों ने डीईओ को इस मैसेज की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाई में जुट गयी है और आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।