Janjgir Champa
घर में बेची जा रही थी शराब और पुलिस ने दी दस्तक, 13 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा । जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री दिनोदिन बढ़ती चली का रही है जिसपर पुलिस भी आएदिन कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम बनारी में एक व्यक्ति अपने घर में काफी मात्रा में शराब बिक्री करने के लिए रखा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़कर जब उसे पूछताछ किया गया तब उसने अपना नाम किशन गोंड़ उम्र 22 वर्ष बताया आगे तलाशी ली गयी तो उसके पास से 13 लीटर महुआ शराब पाया गया जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर के जैन थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरीक्षक बी एन बनाफर, प्रधान आरक्षक रमेश त्रिपाठी व थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।