कोरबा : सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
कोरबा । जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा कार में सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की खबर के बाद क्षेत्र में मातम व्याप्त हैं। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है तथा घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा दर्री थाना क्षेत्र के भवानी मंदिर के समीप नवनिर्मित दर्री डेम पुल पर हुआ है। बताया जाता है कि कोरबा निवासी यश गोयल अपने दो साथी दीपक सिंह और रूपेश गोयल के साथ कार में सवार होकर देर रात घर लौट रहा था। दर्री डेम पर बने नये पुल से तेज रफ्तार से कार गुजर रही थी तभी सड़क पर बैठे मवेशियों पर अचानक नजर पड़ी और तभी उन मवेशियों को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी। देर रात घटित इस भीषण सड़क हादसे में यश गोयल पिता मनोज गोयल उम्र 28 वर्ष निवासी एस.एस. ग्रीन कोरबा, दीपक सिंह पिता सदानंद सिंह 22 वर्ष निवासी राताखार, रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल 28 वर्ष निवासी डी.डी.एम. रोड कोरबा तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।